उपायुक्त नें किया विभिन्न योजनाओं को लेकर समिक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी के अध्यक्षता में जिला अंतर्गत राजस्व संग्रहण एवं क्रियान्वित विभिन्न विकास योजनाओं सहित कल्याण/समाज कल्याण/स्वास्थ्य योजनाओं व भू-अर्जन के कार्यों की समीक्षा के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, परियोजना निदेशक- आईटीडीए श्रीमती स्मिता कुमारी, अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण, प्रशिक्षु आईपीएस अमित आनंद सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता व अन्य उपस्थित रहे। बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित जिला के पदाधिकारी से परिचय प्राप्त कर विभिन्न विभागों तहत क्रियान्वित योजनाओं तथा निर्माण हेतु आवश्यक भूमि के भू अर्जन कार्यों के अद्यतन प्रतिवेदन का जायजा लिया। समीक्षा के दौरान उपायुक्त के द्वारा पदाधिकारियों को उचित समन्वय के साथ प्रत्येक विकास एवं निर्माण कार्यों में निरंतरता बनाए रखने तथा संपोषित कल्याणकारी योजना के अंतर्गत जिले के प्रत्येक अहर्ताधारी जनों को योजनाओं का अधिकतम लाभ उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया।