उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर साकची बसंत सिनेमा के निकट स्थित श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने की माग की
जमशेदपुर । हिन्दू जनजागरण मंच, जमशेदपुर महानगर का एक प्रतिनधिमंडल जिला अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में जमशेदपुर के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर साकची बसंत सिनेमा के निकट स्थित श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने की माग की है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया है कि साकची बसंत सिनेमा के निकट स्थित श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर निर्माण के दौरान कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा निर्माण कार्य में बाधा डाल कर विधि व्यवस्था तथा माहौल को खराब करने की शाजिश रची गयी थी। जिसके कारण जिला प्रशासन को धारा 144 लगाकर माहौल को नियंत्रण में लिया गया और दागी व्यक्ति को चिन्हित करते हुए जेल भेजा गया। इसके बाद से उक्त मंदिर का निर्माण यथास्थिति स्थिर पड़ी हुई है। मंदिर का निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण छत से पानी टपक रहा है जिसके कारण पूजा-पाठ में विध्न उत्पन्न हो रहा है है और दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है। प्रतिनिधिमंडल ने उक्त मंदिर का शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करने देने का अनुरोध किया है।