उपायुक्त के निर्देश के बाद भुइयांडीह ब्राह्मण टोला में जल जमाव एवं गोबर निकासी की समस्या का होगा निदान
जमशेदपुर: अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार एवं टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कैप्टन धनंजय मिश्रा के साथ दोनो कार्यालय के अभियंता दल अक्षेस के नगर प्रबंधक के साथ उक्त क्षेत्र का निरीक्षण कर वास्तु स्थिति से अवगत होते हुए स्थानीय लोगो से समस्या को समझा गया। उसके निराकरण हेतु आवश्यक कदम उठाने हेतु विचार विमर्श करते हुए ठोस कदम उठाए गए जल्द ही भुइयांडीह ब्राह्मण टोला में जल जमाव एवं गोबर की समस्या का निदान होगा ।
भुइयांडीह ब्राह्मण टोला में वृहत स्तर पर खटाल होने के कारण स्थानीय लोग गोबर एवं अन्य कचरा खुले नाली में बहाने का कार्य करते हैं जिस से उक्त क्षेत्र में जल जमाव , एवं बरसात का पानी का निकास होने में अवरोध हो जाता है इसके साथ ही सड़क संकृण हो गई है जिस से स्थानीय लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को निरीक्षण एवं समस्या से अवगत होने के उपरांत समस्याओं का निराकरण हेतु ब्राह्मण टोला एवं उसके आस पास के क्षेत्रों का पानी निकासी हेतु नए सिरे से ड्रेनेज प्रणाली सुदृढ़ करने हेतु गोबर उठाव एवं सड़क की सफाई के साथ कचरे का निष्पादन करने हेतु नए सिरे से कार्य कर जल्द ही उक्त क्षेत्र को व्यवस्थित किया जाएगा । इसके साथ ही आस पास के क्षेत्र में पेयजल की मुख्य समस्या है जिसका निराकरण हेतु डिप बोरिंग या जलापूर्ति के माध्यम से जल्द धरातल पर लाने का कार्य किया जाएगा