FeaturedJamshedpurJharkhandNational

उपायुक्त के निर्देशानुसार राजस्व विभाग ने घाटशिला में लगाया कैम्प, जमाबंदी दर्ज, त्रुटि सुधार, लगान अधतन के 1040 आवेदन आये

जमशेदपुर।
घाटशिला के 22 पंचायतों में ऑनलाइन छुटे हुए जमाबन्दी दर्ज/ त्रुटि सुधार/लगान अद्यतन सम्बंधी कैम्प को लेकर दिशा- निर्देश जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा पिछले सोमवार को आयोजित शिकायत निवारण कार्यक्रम में दिया गया था। उक्त को लेकर 7 स्थानों पर कैम्प आयोजित किया गया जिसमें 22 पंचायत के लोग लाभान्वित हुए। पंचायत स्तरीय कैम्प में प्राप्त आवेदनों को देखें तो काशिदा पंचायत भवन में 79, जोड़िसा पंचायत भवन-139, धरमबहाल पंचायत भवन-123, भादुआ पंचायत भवन 46, बड़ाखुर्शी पंचायत भवन 298, काडाडुबा पंचायत भवन 45, हेन्दलजुड़ी पंचायत भवन 310 आवेदन आये। इस कैम्प के तहत कुल 1040 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 162 आवेदनों परिशोधन में ऑनलाइन किया जा चुका है। शेष 878 आवेदनों का परिशोधन में इंट्री की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। उक्त मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button