FeaturedJamshedpurJharkhand

उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी प्रखंड व नगर निकायों के प्रमुख चौक-चौराहों में राहगीरों के लिए की जा रही अलाव की व्यवस्था


जमशेदपुर। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार बढ़ते ठंड को देखते हुए सभी प्रखंड व नगर निकायों के प्रमुख चौक चौराहों में अलाव की व्यवस्था की जा रही ताकि राहगीरों का ठंड से बचाव हो सके। फुटपाथ में सोने वाले बेघर और लाचार लोगों के बीच कम्बल वितरण भी किया जा रहा, साथ ही फुटपाथ से शिफ्ट कर उन्हें आश्रय गृहों में भेजा जा रहा है।

जिलावासियों से अपील है कि अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अनावश्यक संध्या समय के बाद घरों से बाहर नहीं निकलें। तापमान में गिरावट के कारण लगातार ठंड बढ़ रहा है ऐसे में जरूरी है कि घरों से बाहर निकलने पर गर्म कपड़े पहन कर निकलें जिससे पूरी तरह बचाव हो सके व जानमाल का कोई नुकसान नहीं हो। वहीं बेघर लोगों को आश्रय गृह में शरण लेने की अपील है ताकि ठंड से आप सभी सुरक्षित रह सकें।

Related Articles

Back to top button