उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी के.जी.बी.वी, झारखण्ड आवासीय बालिका विद्यालय एवं आश्रम विद्यालय में 16 अक्टूबर को लगेगा एकदिवसीय कैम्प
छात्राओं को सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ने के लिए कैम्प का आयोजन
जमशेदपुर। जिला उपायुक्त विजया जाधव द्वारा जिला अंतर्गत सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, झारखण्ड आवासीय बालिका विद्यालय एवं आश्रम विद्यालय में 16.10.2022 को प्रातः 10.30 बजे से 04.00 बजे अपराह्न तक कैम्प लगाये जाने का निर्देश दिया गया है। आवासीय विद्यालयों में अध्यनरत सभी छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना से लाभान्वित / अच्छादित कराने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया है ।
कैम्प के सफल आयोजन को लेकर जिला उपायुक्त द्वारा सभी वार्डेन, कस्बूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, झारखण्ड आवासीय बालिका विद्यालय एवं आश्रम विद्यालय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एस०डी०ओ शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला सुपरवाईजर को निदेशित किया गया है। साथ ही सभी बी०आर०पी०, सी०आर०पी०, बी0ई0ई0ओ0 को निदेशित किया गया है कि वे अपने अधीनस्थ विद्यालयों में कैम्प के माध्यम से आवेदन लेते हुए इंट्री करना सुनिश्चित करेंगे । वरीय प्रभार के रूप में रात्या ठाकुर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को नामित किया गया है।