FeaturedJamshedpurJharkhand

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई झारखंड शिक्षा परियोजना की जिला कार्यकारिणी की बैठक

5 शिक्षकों का पदस्थापन, 09 लेखपालों का स्थानांतरण व एक शिक्षिका की संविदा रद्द

जमशेदपुर । श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में आहूत झारखंड शिक्षा परियोजना की जिला कार्यकारिणी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, डुमरिया में 5 शिक्षकों का पदस्थापन किया गया । डुमरिया चूंकि सुदूरवर्ती प्रखंड है ऐसे में बालिकाओं की शिक्षा प्रभावित नहीं हो इसको देखते हुए पदस्थापन का निर्णय लिया गया है। साथ ही जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के 09 लेखापाल का स्थानांतरण भी किया गया। वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 10 शिक्षकों के चयन की स्वीकृति दी गई । इन शिक्षकों में 6 शारीरिक शिक्षिका, 01 भाषा शिक्षिका, 3 विज्ञान शिक्षिका शामिल हैं जिनका शीघ्र पदस्थापन किया जाएगा । उपायुक्त ने कहा कि सरकार का जोर बालिका शिक्षा पर है, ऐसे में शिक्षकों के चयन से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सकेगी। जिले के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी नहीं रहे इस दिशा में शासन-प्रशासन स्तर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है तथा किसी विद्यालय में अगर क्षमता से ज्यादा शिक्षक पदस्थापित हैं तो उनके उचित समायोजन पर निर्णय लिए जा रहे। उपायुक्त द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डुमरिया की शिक्षिका श्रीमती मिट्ठू सेठ का लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण उनकी संविदा रद्द किया गया है। बैठक में निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निर्मला बरेलिया, डीआईओ श्री किशोर प्रसाद तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button