FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बिकाश पॉवर्लिफ्टर ने मिस्टर बिहार पावर लीफ़िटिंग चैंपियनशिप मे जीता स्वर्ण पदक

बिहार;एक छोटे से गांव सुजांव गांव के रहने वाला बिकाश पॉवर्लिफ्टर ने जोव बिहार सिवान मे आयोजित मिस्टर बिहार पॉवर्लिफ्टींग चैंपियनशिप मे गोल्ड मेडल हासिल किया है यह प्रतियोगिता पॉवर ट्रेनिंग फेडरेशन की ओर आयोजित की गई थी जिसमे कई राज्य से खिलाड़ी आये थे उनमे बिकाश पॉवर्लिफ्टर ने 160 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता उसने बतायाए कि मिस्टर इंडिया 2 बार गोल्ड मेडल जीता
और एशियन स्पोर्ट्स में इंडियन आइकॉन 1 गोल्ड मेडल और mr हरियाणा r पॉवर्लिफ्टींग और नेशनल में गोल्ड मेडल जीत जीत कर अपने गाँव और अपने जिला के नाम रोशन किया और एक बार एशिया में इंटरनेशनल गेम में सेलेक्शन हुआ था गरीब होने के कारण नही खेल नही पाए
यह आर्यन अटैक पहलवान जिला स्तरीय विकाश पॉवर्लिफ्टर का बडे भाई इनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम लोग के कोई सपोर्ट नही है ईस कारण हम आगे खेल नही रहै हम गरीब घर से बिलोम करते है हामारे पापा जोव एक मजदूर है जीनका नाम संतोष राम है अपने टाइम मे पहलवान रह चुके है हामरे पापा के भाई है वभी अपने टाइम मे पहलवान रह चुके है नाम Dharmendra राम
हम लौगो के। कोई स्फोट नही है इंटरनेशनल विदेश में गेम नहीं खेल पा रहे हैं

Related Articles

Back to top button