FeaturedJamshedpurJharkhand

उत्तर प्रदेश संघ का चुनाव कल विजय सिंह राणा गुट ने अखिलेश दुबे के लगाए आरोपों को बताया बेबुनियाद

जमशेदपुर । उत्तर प्रदेश संघ का चुनाव कल तैयारी पूरी अध्यक्ष सचिव समेत 11 पदों के लिए चुनाव होना है जिसमें 180 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने का प्रयास करेंगे। चुनाव को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया और चुनाव के संबंध में जानकारी दी गई,

चुनाव साकची स्थित एमएनपीएस स्कूल में कल सुबह प्रारंभ होगी और देर रात तक परिणाम घोषित कर दिया जाएंगे। शनिवार की संध्या विजय सिंह राणा गुट ने कॉन्फ्रेंस कर अखिलेश दुबे के द्वारा लगाए गए आरोपों को बताया पूरी तरह से गलत अखिलेश दुबे ने आरोप लगाया था की जमीन खरीद में कमिटी ने पैसों का गबन किया था। उस पर सं

घ के अध्यक्ष विजय सिंह राणा ने कहां की वर्तमान समय में जो भी कार्य होता है वह चेक के द्वारा किया जाता है संघ में नगरी का कारोबार नहीं किया जाता है तो ऐसे में यह आरोप लगाना की जमीन की खरीद में पैसों का गबन किया गया है यह पूरी तरह से बेबुनियाद है। साथ ही साथ उन्होंने जमीन के मालिक को चेक के माध्यम से जो पेमेंट किया था उसकी भी प्रतिलिपि सबके सामने रखी वही सदस्यता अभियान को लेकर शांति संघ के जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर डीपी शुक्ला ने बताया कि कुल मिलाकर पहले 481 सदस्य थे। लेकिन कुछ सदस्य जमशेदपुर छोड़कर जा चुके हैं तो वही कुछ सदस्यों की मौत हो चुकी है ऐसे में जिन लोगों की मौत हुई उनके परिवार के ही लोगों को सदस्य बनाने के लिए एक लिस्ट तैयार कमेटी ने किया था

और उन्हें भी वोटिंग के अधिकार देने की बात रखी थी। लेकिन उसका भी विरोध अखिलेश दुबे ने अपने निजी स्वार्थ के लिए किया उन्होंने बताया कि संघ अब तक 5 स्कूल खड़े कर देता लेकिन अखिलेश दुबे के नकारात्मक सोच के वजह से संघ को कार्य करने में काफी दिक्कतों का सामना हर वक्त करना पड़ता है उन्होंने कहा कि हमारी टीम कथनी पर विश्वास नहीं करती बल्कि करके दिखाती है।

मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल एक अलग संस्था है उसका प्रबंधन अलग ढंग से होता है। शिक्षकों का वेतन उत्तर प्रदेश संघ का विषय नहीं है अगर उन्हें इतना भी पता नहीं है तो वह बताएं कि कैसे संस्था को आगे बढ़ाएंगे हम तो निर्णय ले चुके हैं अब हमारे जो भी सदस्य हैं वह युवा सदस्यता में बदल रहे हैं। हमारी टीम अपने सदस्यों की एक बच्चे की पढ़ाई का खर्च उत्तर प्रदेश संघ की कार्यकारिणी उठाएगी नर्सरी से बारहवीं तक के लिए अपने ही स्कूल में व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए नियम कानून और चर्चा की जाएगी, जिससे सदस्यों के परिवार का शैक्षणिक विकास तेजी से संभव हो सके। उन्होंने कहा कि अखिलेश दुबे सिर्फ आरोप लगाना जानते हैं उसे सिद्ध नहीं कर पाते यह बड़े अफसोस की बात है।

Related Articles

Back to top button