उत्तरी-सरजामदा में महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़ने एवं सिलाई- कड़ाई सीखाने की पहल
जमशेदपुर। मंगलवार को उत्तरी सरजामदा में सत्यम संजीवन ट्रस्ट के बैनर तले एक छोटी सी बैठक रखी गयी । उस बैठक का यह मुख्य उद्देश्य था कि वहा की महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़ना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश करना । ट्रस्ट की अध्यक्ष कंचन सिंह ने कहा कि अभी के समय में जिस तरह दिनोदिन महंगाई बढ़ती जा रही है। ऐसी स्थिति में घर को सही से चलाने के लिए तथा घर की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए पुरुष के साथ- साथ महिलाओ को भी मतलब पति के साथ पत्नी को भी स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनना चाहिए इससे उनके परिवार को इस महंगाई के दौर में आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, इसलिए यहाँ एक छोटी सी बैठक रखी गयी थी । आगामी 5 मई के बाद उत्तरी सरजामदा सामुदायिक भवन में यह कार्यक्रम शुरू की जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट की अध्यक्ष कंचन सिंह, संगठन सचिव रेखा साहू, सदस्य सुमित कुमार, सुलेखा कुमारी, तरनजीत कौर, सीमा देवी, सबिता देवी, सरिता देवी, कुंती मछुआ, रीता देवी, मोनी मुंडा आदि उपस्थित थे।