FeaturedJamshedpurJharkhand

जयशंकर प्रसाद, वृंदावनलाल वर्मा, रांगेय राघव, मोहन राकेश की जयंती समारोह

जमशेदपुर। साहित्य समिति, तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक ‘कथा मंजरी’ सह सात साहित्यकारों जैनेन्द्र कुमार, रांगेय राघव, शमशेर बहादुर सिंह, श्रीधर पाठक, मोहन राकेश, जय शंकर प्रसाद, वृंदावन लाल वर्मा की जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता संस्थान के उपाध्यक्ष श्री राम नन्दन प्रसाद तथा संचालन श्री सुरेश चन्द्र झा ने की । इस अवसर पर स्वागत वक्तव्य संस्थान के मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव डाॅ० अजय ओझा द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम का आरंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा साहित्यकारों के चित्रों पर पुष्पार्पण किया गया । तत्पश्चात् इनका विस्तृत साहित्यिक परिचय क्रमश: नीलिमा पाण्डेय, अजय प्रजापति, वसंत जमशेदपुरी, यमुना तिवारी ‘व्यथित’, उपासना सिन्हा, राजेन्द्र ‘राज’ एवं डॉ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’ ने प्रस्तुत की ।
कार्यक्रम के दुसरे सत्र ‘कथा मंजरी’ के मौके पर विभिन्न विषयों को स्पर्श करती हुई कुल १० कहानियों का पाठ किया गया, जिसकी समीक्षात्मक टिप्पणी कथा पाठ के उपरान्त श्री राम नन्दन प्रसाद ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य के दौरान की । जो इस प्रकार है —
क्रम कथाकार कहानी का शीर्षक

१) डाॅ० अरुण कुमार शर्मा पंडित जी, २) श्री नीलाम्बर चौधरी, बच्चा, ३) श्रीमती नीता सागर चौधरी कहानी एक ही है
४) श्री कन्हैया लाल अग्रवाल राजा क्यो हँसा ५) श्रीमती उमा पाण्डेय प्रेम और पैसा ६) श्री भंजदेव देवेन्द्र कुमार व्यथित हाँ चलेगा
७) श्रीमती अनिता निधि हमारा घर, ८) श्रीमती रीना सिन्हा भीगी पलकें, ९) श्रीमती पूनम सिंह, समर्पण, १०) श्री सुरेश चन्द्र झा, नवाब साहब की पार्टी

इस अवसर पर मुख्य रुप से धर्म चन्द्र पोद्दार, बलविन्दर सिंह, राज मंगल पाण्डेय, माधवी उपाध्याय, हरि किशन चावला एवं उषा किशन चावला उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button