ChattisgharFeaturedJamshedpurJharkhandNational

छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी संग दिनेश कुमार ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत


छत्तीसगढ़ चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए दुर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा किया. इसी दौरान डोंगरगढ़ स्थित माता बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पीएम का आगमन हुआ. मंदिर के निकट बने हेलिपैड के समक्ष झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार ने पीएम का स्वागत किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष श्री बाउरी और दिनेश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुष्प भेंट किया और स्थानीय भाजपा नेताओं सहित उनका स्वागत किया. मालूम हो की छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार के आशय में भाजपा संगठन ने नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी को राजनंदगांव जिला के चार और मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है. अमर कुमार बाउरी के प्रभार वाले क्षेत्रों राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, डोंगरगढ़ से विनोद खांडेकर, खुज्जी विधानसभा में गीता घासी साहू, डोंगरगांव से भरत लाल वर्मा और मोहला मानपुर में संजीव साहा बतौर भाजपा प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत के दौरान सभी प्रत्याशी भी मौजूद रहें। मालूम हो की नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी संग बतौर सहयोगी दिनेश कुमार भी छत्तीसगढ़ प्रवास पर थें। चुनाव प्रचार समाप्त होने पर सोमवार को वे वापस लौट आये हैं। विदित हो की छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान होंगे।

Related Articles

Back to top button