FeaturedJamshedpurJharkhand

ईशान एफ सी बना शिशु दमकॉम का चैंपियन


आदित्यपुर। शिशु दमकॉम कल्ब भुवा द्वारा आयोजित 4 जनवरी एवं 5 जनवरी 2025 दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया। जिसमें 48 दल ने भाग लिये थे, 1St Prize ईशान एफ सी 70000, 2Nd Prize बहा डूंगरी 50000, 3rd Prize A J C Choda 20000, 4th Prize Aira Sporting 20000, 5th Prize jaguwar 11-10000,6Th prize S D C भुवा -10000,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर बेसरा, प्राथमिक विद्यालय भुवा के पूर्व प्रधानाचार्य रचिनद्रनाथ महापात्र, क्लब के मुख्य संरक्षक गुलिया बेसरा, मुख्य संरक्षक बागुन बेसरा, संरक्षक दखिन बेसरा, अध्यक्ष लालू बेसरा, दुर्गा बेसरा, नंदलाल बेसरा, शिबू बेसरा, लच्छू, लोबो, राजू हेंब्रम, ग्राम के पुजारी कुशल हांसदा एवं क्लब के सम्मानित सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button