FeaturedJamshedpurJharkhand

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

शिक्षा विभाग स्कूलों में सड़क सुरक्षा को लेकर सघन जागरूतता अभियान चलाये जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त

जमशेदपुर। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा, ब्लैक स्पॉट्स पर किए गए सुधारात्मक कार्य, हिट एंड रन मामले, स्कूली बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान, साथ ही सड़क सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन उठाये जाने वाले कदमों पर विमर्श किया गया ।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जुलाई माह में हुई कुल 24 सड़क दुर्घटनाओं जिनमें 13 लोगों की मृत्यु तथा 19 लोग घायल हुए, इन दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में तेज रफ्तार, गलत दिशा में वाहन चलाना, हेलमेट का प्रयोग नहीं करना, ओवरलोडिंग, साइकिल चालकों और पैदल चलने वालों का ध्यान न देना प्रमुख कारण हैं । जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश दिया की जितने भी दोपहिया वाहन चालक हैं वे हेल्मेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें इसे सुनिश्चित करें । साथ ही चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगायें, यातायात नियमों का पालन करें इसकी जांच का निदेश दिया गया ।

जुलाई में 432 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, 40 लाख रूपए से ज्यादा जुर्माना वसूला गया

जुलाई माह में यातायात नियमों के उल्लंघन पर 432 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई वहीं यातायात पुलिस द्वारा 40 लाख 37 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया । हिट एंड रन के कुल 39 मामलों में 22 लोगों को मुआवजा दिया गया है तथा 17 मामले प्रक्रियाधान हैं। एनएच/एसएच किनारे अवस्थित होटल, ढाबा पर अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध छापामारी के तहत कुल 02 लोगों को जेल भेजा गया है।

जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त ने कहा कि ट्रिपल राइड करने वालों को हतोत्साहित किया जाए। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से इसका विशेष ध्यान रखने की अपील किया कि नाबालिग बच्चे वाहन नहीं चलायें । स्कूलों में छुट्टी के वक्त जांच का निदेश सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम को दिया गया । सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूलों में जागरुकता अभियान चलाने का निदेश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया ।

भारी वाहन जैसे कंटेनर, ट्रक, बस इत्यादि में आगे-पीछे नाइट रिफ्लेक्टर, रेडियम का उपयोग किये जाने, वाहन चलाते समय या सड़क पार करते समय मोबाइल के प्रयोग पर अंकुश लगाने का निदेश दिया गया । ड्रिंक एवं ड्राइव के मामलों में तत्काल लाइसेंस संस्पेड करने एवं प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश दिया गया। स्कूल बसों एवं वैन के खिड़कियों में जाली लगाने तथा स्कूल बस या वैन में उपलब्ध सीटों के अनुसार ही बच्चे सवारी करें इसे लेकर सभी विद्यालय प्रबंधन को सख्त निर्देश दिया गया है । निर्धारित सुरक्षा मानदंडों का पालन सभी विद्यालयों द्वारा किया जा रहा है या नहीं इसकी नियमित जांच करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया ।

मानगो बस स्टैंड के बाहर बसें अवैध रूप से पार्क नहीं हो तथा बस स्टैंड के बाहर सवारी नहीं बैठायें इसे सुनिश्चित करने का निदेश बस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को दिया गया । कालीमाटी से स्टेशन रोड में अवैध कार वॉशिंग सेंटरों की जांच करने, हाईवे एवं शहर के अंदर सड़कों पर अवैध पार्किंग के विरूद्ध कार्रवाई का निदेश दिया गया ।

दो गुड समारिटन को मिला 2-2 हजार का चेक

सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को समय रहते अस्पताल पहुंचाने पर गुड समारिटन को प्रोत्साहन राशि देने की योजना है। इसी क्रम में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा गुड समारिटन प्रकाश दास एवं लक्ष्मी प्रसाद को 2-2 हजार रूपए का चेक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया ।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, एसडीएम धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम घाटशिला, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, एनएचएआई के प्रतिनिधि, टाटा मोटर्स के प्रतिनिधि, बस एसोसिएशन के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button