FeaturedJamshedpurJharkhandNational

एनटीटीएफ में आयोजित सुरक्षा सप्ताह, का समापन


जमशेदपुर। एनटीटीएफ आर डी टाटा तकनिकी शिक्षा संस्थान परिसर में विगत दिनों पहले सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया था,जिसमे आग से जीवन की सुरक्षा विषय पर चर्चा और प्रायोगिक प्रदर्शन हुआ. विगत 07 मार्च 2024 से संस्थान में सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया था जिसका समापन आज हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर से मैनेजर एवम् सेफ्टी एक्सीलेंस सेंटर से सुधेसना लोड मौजूद रही। इस अवसर पर अधिकारी ने कहा कि यह सामाजिक दायित्व ही नही व्यक्तिगत सुरक्षा और राष्ट्र सुरक्षा से जुड़ा विषय है उन्होंने संस्थान का निरीक्षण भी किया इस अवसर पर मृणमोय कुमार महतो ने उनका स्वागत किया जबकि प्राचार्य प्रीता जॉन मे धन्यवाद ज्ञापन किया। उप्राचार्य रमेश राय ,एन शिव प्रसाद, मृण्मय कुमार महतो, निरंजन कुमार, नकुल कुमार ,वरुण कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। आयोजित सुरक्षा सप्ताह में स्पीच , निबंध एवं क्विज अन्य प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ । स्पीच प्रतियोगिता में मेकाट्रॉनिक्स की कशिश कुमारी, और इलेक्ट्रॉनिक्स की श्रेया सिन्हा पहले एवं दूसरे स्थान पर रही। वही अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता में श्रुति कुमारी और हिमांशु शेखर ने बाजी मारी। श्रुति कुमारी एवं अंशु कुमारी ने हिंदी निबंध प्रतियोगिता में सबसे प्रदर्शन कर जीत हासिल की। ड्राइंग प्रतियोगिता में मिली कुमारी एवं स्नेहा माझी ने बाजी मारी।श्रेया मंडल और श्रुति सिन्हा
ने सुरक्षा पर बेहतरीन स्लोगन प्रस्तुत कर पहले एवं दूसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज करवाया।
संयुक्त रूप में क्विज प्रतियोगिता में पहले स्थान पर स्नेहा होता और सायन साहब और द्वितीय स्थान पर बीमान सिंह और स्नेहा रहे।

Related Articles

Back to top button