FeaturedJamshedpur

कंज्यूमेक्स मेला में 15 लोगों ने भरे अंगदान एवं नेत्रदान के फॉर्म

मनप्रीत कौर
जमशेदपुर। मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा का तीन दिवसीय कंज्यूमेक्स मेला बुधवार को कई नयी-पुरानी यादों के साथ संपन्न हो गया। बिष्टुपुर तुलसी भवन में प्रदर्शनी मेला में तीनों दिन घरों में विभिन्न त्योहारों में उपयोग में आने वाली सामग्रियों की खरीददारी करने के लिए महिलाओं की काफी भीड़ लगी रही। बुधवार को अंतिम दिन सभी स्टॉल में भरपूर डिस्काउंट का लाभ खरीदारों को मिला। तीनों दिन की बिक्री से सभी स्टॉल वाले काफी प्रसन्न हुए। मंच की अध्यक्ष सीमा जवानपुरिया एवं सचिव रानी अग्रवाल के नेतृत्व में सफलता पूर्वक संपन्न हुए प्रदर्शनी मेला में तीनों दिन आने वाले लगभग सभी लोगों ने मेला की काफी प्रशंसा की। इस कंज्यूमेक्स मेला में दुर्गा पूजा एवं दीपावली से संबंधित सही दाम पर एक ही छत के नीचे अनेक समान लोगों को मिले। महिलाओं ने घरेलु सामानों को काफी पसंद किया। मेले में अंगदान एवं नेत्रदान के फॉर्म भी भरवाए गए। तीन दिन में 15 लोगों ने अपने अंगदान एवं नेत्रदान के फॉर्म भरे। अंगदान एवं नेत्रदान के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। प्रदर्शनी मेला में आने वाले लागों को स्वच्छता अभियान के लिए सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग डिब्बे में रखने संबंधित जानकारी भी दी गई। तीनों दिन मेला को सफल बनाने में सीमा जवानपुरिया, लता अग्रवाल, जया डोकानिया, प्रभा पाड़िया, विभा दुदानी, बीना खिरवाल, संतोष धूत, किरण देबुका, सुशीला खिरवाल, बीना अग्रवाल, मंजू मुसद्दी, ममता जालान, गीता मुरारका, बबीता, संतोष नरेडी, सीमा अग्रवाल, शिल्पी, कंचन खिरवाल, मंजू खंडेलवाल, आशा अग्रवाल, सरोज चेतानी, रोहिणी अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल समेत मंच की सभी महिलाओं का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button