ईचा राजघराना के प्रांगण में स्थित 225 से अधिक साल पुराना रघुनाथ मंदिर कोल्हान का ऐतिहासिक धरोहर है
इस विरासत को संजोह कर रखने के लिए राजपरिवार के सदस्य रोमी सिंहदेव प्रयासरत
चाईबासा । सरायकेला खखरसांवा जिले में पड़ने वाले ईचा राजघराना के प्रांगण में स्थित 225 से अधिक साल पुराना रघुनाथ मंदिर कोल्हान का ऐतिहासिक धरोहर है, इस विरासत को संजोह कर रखने के लिए राजपरिवार के सदस्य रोमी सिंहदेव प्रयासरतः है.राम नवमी की विशेष महत्सव से पहले मंदिर को रंगरोगन किया जा रहा है। रंगरोगन स्वयं अमित आर्ट एंड ग्रुप के अमित मिस्त्री द्वारा किया जा रहा है, बता दें कि अमित आर्ट एंड ग्रुप के अमित मिस्त्री और ललित मिस्त्री द्वारा मर्यादा पुरुषतम राम की नगरी अयोध्या में प्रभु राम के बड़े बड़े चित्र बनाए गए है, उनका ग्रुप के सभी लोग मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करते है जहां अमित असिस्टेंट आर्ट डायरेक्टर है। इस से ये अनुमानित है कि इस बार ईचा के रघुनाथ मंदिर को एक अलग और आलोकिक रूप मिलने वाली है।इचा राजपरिवार के सदस्य रोमी सिंहदेव ने बताया कि राम लल्ला से उनका विशेष जुड़ाव है, प्रभु श्री राम के अयोध्या में विराजमान होने से अयोध्या नगरी में एक अलग शक्ति की अनुभूति होती है, उसी शक्ति कि अनुभूति ज़िला वासियों को ईचा के इस रघुनाथ मंदिर के प्रांगण में होती है। ये आलोकिक मंदिर सिर्फ़ ईचा परिवार की विरासत नहीं बल्कि पूरे कोल्हान का एक अनमोल धरोहर है। इस बार रामनवमी के उपलक्ष्य पर भव्य राम उत्सव मनाई जाएगी जिसके तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है।