इप्टा ने मतदाता जागरूकता को लेकर किया नुक्कड़ नाटक
तिलक कुमार वर्मा
चक्रधरपुर। भारतीय जन नाट्य संघ,”इप्टा”की चाईबासा शाखा द्वारा सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के परिपेक्ष में स्वीप कार्यक्रम के तहत बृहद पैमाने पर मतदाता जागरूकता के मध्यनजर जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के होयोहातु हाट बाजार तथा हरिजन बस्ती में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु आम लोगों को प्रेरित किया गया। नुक्कड़ नाटक प्रखंड के हाट बाजार में आयोजित किया गया। नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जनमानस को मतदान के महत्व के बारे में समझाया गया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर होर्डिग भी वितरित किया गया। साथ ही साथ आम लोगों से अपील किया गया कि लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.किसी भी प्रकार के लोभ,लालच,और दबाव में आकर नहीं बल्कि स्वतंत्र रूप से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और इस महापर्व को सफल बनाते हुए देश को विकसित बनाने के लिए देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। नाटक में भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा के कलाकार तरुण मुहम्मद, शीतल सुगन्धिनी बागे,श्यामल दास,राजू प्रजापति, किशोर साव,विक्रम राम,सीता पुरती शामिल रहें.मौके पर प्रखंड कर्मी मनोज लागुरी, अंचलकर्मी लखिन्द्र माँझी एवं लुकना बारी उपस्थित रहे।