FeaturedJamshedpurJharkhand

इन्दिरा आईवीएफ अब बरियातु रांची में भी शुरू, सीपी सिंह ने किया उदघाटन

रांची। भारत में निःसंतानता आज भी ऐसा विषय है जिस पर बात करने में लोग सहज महसूस नहीं करते हैं जबकि पिछले कुछ वर्षों में ये समस्या काफी बढ़ गयी है। आज के समय में जटिल समस्याओं के बावजूद आधुनिक तकनीकों से संतान सुख मिल सकता है। भारत में निःसंतानता उपचार के क्षेत्र में सबसे बड़ी चेन इन्दिरा आईवीएफ ने रांची के थर्ड फ्लोर, गिरिराज टावर, फायरिंग रेंज के पास, बरियातु में अपने नवीनतम आईवीएफ हॉस्पिटल की भव्य शुरूआत की है। हॉस्पिटल का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह, विशिष्ट अतिथि इन्दिरा आईवीएफ रांची हेड व

ईस्ट जोन क्लस्टर क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ. श्रुति सिंह, हॉस्पिटल हेड डॉ. विनिता सिंह, विशेष अतिथि डॉ. शोभा चक्रबर्ती, डॉ. करूणा झा, डॉ, उषा रानी, डॉ. प्रीतिबाला सहाय, डॉ. सुषमा प्रिया, डॉ. कुमकुम विद्यार्थी, डॉ. एस. सिंह, डॉ. शशिबाला सिंह, डॉ. उषा नाथ, डॉ. मुक्ता नारायण, डॉ. अनुभा विद्यार्थी ने फीता एवं केक काटकर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर मुख्य अतिथि विधायक चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि निःसंतानता को लेकर गलत धारणाओं को दूर करने की आवश्यकता है। इन्दिरा आईवीएफ जागरूकता शिविरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है, यह अच्छी पहल है। लोग आईवीएफ के खर्च को लेकर चिंता करते हैं ऐसे में कम खर्च में आईवीएफ ट्रीटमेंट मिलने से दम्पतियों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के सीईओ और कॉ-फाउंडर डॉ. क्षितिज मुर्डिया ने इस अवसर पर बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि ’निःसंतानता की बढ़ती समस्या को देखते हुए हम उच्च तकनीकी से युक्त निःसंतानता उपचार केन्द्रों का एक विशाल नेटवर्क बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। हम निःसंतानता के उपचार को अधिक सुलभ बनाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रुप द्वारा देशभर में एक लाख साठ हजार से अधिक सफलतम आईवीएफ प्रोजिसर किये जा चुके हैं। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button