FeaturedJamshedpurJharkhandNational
इग्नू में जुलाई 2024 सत्र के लिए नए प्रवेश एवं पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 14 अगस्त तक बढ़ा दी गई हैँ : त्रिपुरा झा
जमशेदपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ एस मोहंती ने इग्नू के समन्वयक डॉ त्रिपुरा झा(LSC-32051) को अहम जानकारी देते हुए बताए की इग्नू में जुलाई 2024 सत्र के लिए नए प्रवेश और पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 14.08.2024 तक बढ़ा दी गई है । नामांकन हेतु लिंक बेवसाइट पर उपलब्ध है । शिक्षार्थी निम्नलिखत लिंक के माध्यम इग्नू नामांकन ले सकते हैं । प्रवेश पोर्टल (दूरस्थ) https://ignouadmission.samarth.edu.in/ प्रवेश पोर्टल (ऑनलाइन) https://iop.ignouonline.ac.in
आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जा कर अत्याधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।