इंफिनिक्स का नया एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी लॉन्च
जमशेदपुर। इंफिनिक्स ने एक्स1 40 इंच के एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। बता दें इससे पहले इस सीरीज़ में 32 इंच और 43 इंच के मॉडल्स को पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया था। सीरीज़ के स्लिम बेजल्स डिज़ाइन को इस मॉडल में भी शामिल किया गया है, साथ ही इसमें एचडीआर 10 सर्टिफिकेशन, 24 वॉट बॉक्स स्पीकर, क्रोमकास्ट बिल्ट-इन जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इनफिनिक्स एक्स1 40 इंच एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है और इसमें गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस शामिल है। इंफिनिक्स एक्स1 40 इंच के एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी की कीमत 19,999 रुपये है और इसकी सेल 8 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू की जाएगी। इंफिनिक्स का कहना है कि यह इंट्रोडक्टरी कीमत है, लेकिन कब-तक यह साफ नहीं है। इंफिनिक्स 32 इंच की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि 43 इंच की कीमत 23,999 रुपये है। यह दोनों ही मॉडल्स पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किए गए थे। इंफिनिक्स को भरोसा है कि भारतीय जनता को यह नया स्मार्ट टीवी बहुत पसंद आएगी, जो अत्यधिक मनोरंजन का वादा करता है और लंबे समय के बाद भी आंखों को आराम देता है।