FeaturedJamshedpur

इंडस्ट्री के प्रमुख फीचर्स से लैस टेक्नो ने मचाया तहलका

जमशेदपुर। ग्लोबल प्रीमियम स्‍मार्टफोन ब्रैंड टेक्‍नो ने अपने सबसे मशहूर ‘स्‍पार्क सीरीज’ पोर्टफोलियो के तहत एक और ऑल-राउंडर स्‍मार्टफोन ऑल-न्‍यू स्‍पार्क 8टी को लॉन्‍च किया है। इस फोन में सेगमेंट में 50 एमपी का ड्यूल रियर हाई रिजोल्यूशन कैमरा, 6.6 एफएचडी डिस्प्ले, गेमिंग के लिए खासतौर पर बनाया गया हेलियो जी-35 प्रोसेसेर और विशालकाय 5000 एमएएच की बैटरी शामिल है। कंपनी ने सेग्मेंट फर्स्ट फीचर्स के पहले से बने हुए खांचों को तोड़ा है, जिससे इसने 5-10 हजार रुपये के वर्ग में शीर्ष 5 स्‍मार्टफोन कंपनियों में अपनी स्थिति सुदृढ़ की है। स्पार्क सीरीज के स्मार्टफोन किफायती सेगमेंट में बेहतरीन कैमरे, डिस्प्ले और ओवरऑल स्मार्ट फोन का अनुभव देने के लिहाज से डिजाइन दिए गए हैं। स्पार्क 8टी चार नए रंगों में उपलब्ध होगा। इसमें आइरिस पर्पल, अटलांटिक ब्लू, टरक्‍वॉइज सायन और कोका गोल्ड शामिल है।

ट्रांसियान इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘ स्पार्क सीरीज के तहत हमारी रणनीति ऐसे स्मार्टफोन्स के निर्माण पर अपना ध्यान केंद्रित करने की है, जिसे इंडस्ट्री के प्रमुख फीचर्स से लैस किया गया हो और जो अपनी किफायती और बेमिसाल कीमतों से बजट सेग्मेंट और मिड बजट सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स में तहलका मचा दें।’

Related Articles

Back to top button