इंटक ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया
जमशेदपुर। सोमवार को झारखंड इंटक के कोषाध्यक्ष यूथ इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री मजदूर नेता संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर बिरसा नगर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।
इस अवसर पर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान बिरसा ने सन आदिवासी समुदाय को संगठित कर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आजादी का बिगुल फूंका, जिसकी वजह से ब्रिटिश सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और 2 साल का दंड दिया l आजादी की लड़ाई लड़ते लड़ते रांची जेल में बिरसा मुंडा की मृत्यु हो गई l भगवान बिरसा की मृत्यु हो गई, लेकिन उनके विचार अमर हो गए ।
आजादी के महानायक झारखंड के गरीबों की आवाज स्वर्गीय बिरसा मुंडा जी के सपनों का झारखंड बनाकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती हैl
इस मौके पर इंटक नेता धीरज प्रताप सिंह यूथ इंटक के प्रदेश सचिव श्रीनाथ मुखी अखिलेश मुखी धीरज शर्मा उत्तम मुखी बिट्टू मुखी कार्तिक मुखी गणेश राव सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।