FeaturedJharkhand

इंटक नेता संजीव श्रीवास्तव ने झारखंड के श्रम मंत्री से मुलाकात की

कल दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को झारखंड इंटक के कोषाध्यक्ष एवं यूथ इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री संजीव श्रीवास्तव ने झारखंड के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता जी से राची स्थित उनके कार्यालय में मिलकर कई समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की l

इस दौरान ट्रेड यूनियन के निबंधन प्रक्रिया में तेजी लाने , झारखंड के विभिन्न जिलों में विशेषकर कोल्हान में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी L. E. O के रिक्त पदों को अभिलंब भरने को कहा ,ताकि श्रम कानूनों को सख्ती से पालन किया जा सके l इसके साथ साथ झारखंड में e श्रम के माध्यम से असंगठित श्रमिकों के निबंधन कार्य को और तेज करने के लिए माननीय मंत्री से आग्रह किया गया l माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता ने आतंक असंगठित श्रमिकों के निबंधन कार्य हेतु झारखंड के सभी श्रमिक नेताओं से भी सहयोग करने की अपील कीl ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों निबंधन कर इसका लाभ दिया जा सके l अन्य सभी विषयों पर उचित कार्रवाई हेतु श्रम मंत्री ने कहा l

इस दौरान श्रम मंत्री को जमशेदपुर आने के लिए भी कहा गया जिस पर उन्होंने छठ के बाद इस पर अपना कार्यक्रम बनाने को कहा l

Related Articles

Back to top button