FeaturedJamshedpurJharkhand
आश्रय गृह को लेकर मानगो में चला जागरूकता अभियान
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211119-WA0108-780x470.jpg)
जमशेदपुर। शेल्टर मैनेजमेंट कमिटी के कल आयोजित बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में आश्रय गृह का ऑपरेशनल एंड मेंटेनेंस कार्य देखने वाले संस्था साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर और सेफ एप्रोच संस्था के द्वारा शुक्रवार को मानगो नगर निगम के चौक चौराहों पर जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार किया गया एवं अनाउंसमेंट किया गया एवं साथ ठंड में फुटपाथ में सोने वाले लोगों को जागरूक किया गया और फुटपाथ में सोने वाले लोगों को आश्रय गृह जाने का अपील किया गया।
प्रचार-प्रसार के साथ-साथ फुटपाथ/ सड़क के किनारे सोने वाले लोगों का रेस्क्यू करने का कार्य भी जारी है।
इस अवसर पर साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर और सेफ अप्रोच संस्था के कर्मी उषा देवी मंजू देवी आदि उपस्थित थे।