आशियाना हाउसिंग फाइनेंस प्रालि के खिलाफ आंदोलन करेगा श्रमिक संघ : शैलेन्द्र मैथी मजदूर नेता
जमशेदपुर । झारखंड कोयलांचल मजदूर यूनियन , आशियाना हाउसिंग फाइनेंस प्रालि के खिलाफ आंदोलन करेगा । यूनियन के केंद्रीय महासचिव शैलेन्द्र मैथी ने कहा कि यह आंदोलन उसके द्वारा 448 मजदूरों के पीएफ की बकाया रकम एक करोड़ 64 लाख रुपये जमा नहीं करने के खिलाफ किया जाएगा। संघ के महासचिव शैलेन्द्र कुमार मैथी की अध्यक्षता में रविवार को बालीगुमा स्थित सुकना बस्ती कृषि फार्म में एक बैठक आयोजित कर रणनीति बनाई गई । बैठक में आशियाना हाउसिंग के लोगों को पैसा भुगतान करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है । इधर आशियाना हाउसिंग फाइनेंस प्रा. लि. ने जमशेदपुर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त 2 अभिषेक भारद्वाज के नवंबर माह में जारी उस आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट से स्टे ले लिया है। इसकी पुष्टि पीएफ कमिश्नर 2 अभिषेक भारद्वाज ने स्वयं की है। उन्होंने नवंबर माह में कंपनी को 60 दिनों के भीतर एक करोड़ 64 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया था। हाई कोर्ट के आदेश पर ही उन्होंने इस मामले की सुनवाई की थी। लेकिन अभी तक कुछ भी भुगतान नहीं किया गया है। इस मुद्दे को लेकर मजदूर नेता शैलेन्द्र मैथी ने पीड़ित सभी मजदूरों को हर हाल में न्याय दिलाने की बात कहीं है। उन्होंने कहा कि आशियाना हाउसिंग फाइनेंस प्रा लि कंपनी ने मजदूरो का 20 वर्षों से पीएफ का पैसा नहीं दिया है । इस मुद्दे को लेकर मजदूर यूनियन के नेता शैलेन्द्र मैथी के नेतृत्व में जोरदार आंदोलन करने की भी बातें कही है । इस मौके पर श्री मैथी के साथ झामुमो पार्टी से रंजित दे, उज्जवल दास , मधु सिंह , खेला राम , वालुसिंह , देवी महतो, समापद महतो आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।