FeaturedJamshedpurJharkhand

आर वी एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में फ्रॉलिक 2024 का समापन

जमशेदपुर । आर वी एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में चल रहे फ्रॉलिक- 2024 का समापन हो गया। आर वी एस एजूकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बिन्दा सिंह ने कहा कि कॉलेज प्रबन्धन कॉलेज परिसर में खेलकूद से जुड़े हर तरह का इन्फ्रास्ट्रक्चर लगाने का प्रयास किया है जिसका लाभ यहाँ के अध्ययनरत छात्रगण को मिलता है। मंच पर श्री बिन्दा सिंह के साथ अन्य अतिथि, लायन्स कल्ब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सीमा बाजपेयी, चमकता आइना के सम्पादक श्री जय प्रकाश राय, आर वी एस एजूकेशनल ट्रस्ट के सचिव श्री भरत सिंह, कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह, शासी निकाय सदस्य श्री शक्ति सिंह एवं कॉलेज के प्राचार्य प्रो० डॉ. राजेश कुमार तिवारी भी मौजूद थे। कॉलेज के सचिव श्री भरत सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया एवं प्राचार्य ने शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। लायन सीमा बाजपेयी ने कहा कि कॉलेज में खेलकूद के लिए निर्मित इन्फ्रास्ट्रक्चर काबिले तारीफ है। मैं कॉलेज में इस इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए कॉलेज प्रबंधन की सराहना करती हूँ। अध्यक्ष श्री बिन्दा सिंह के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया गया। जिनके विवरण इस प्रकार हैं। रंगोली में प्रथम टॅार्क. द्वितिय पावर एवं तृतिय कांक्रिटो की टीम रही। मेंहदी में प्रथम लॉजिकल, द्वितिय एवं तृतिय स्थान पर कांक्रिटो रही। चेस – (गल्स) में विजेता – मधु कुमारी, उपविजेता आंचल कुमारी रही। वहीं चेस (बॉयज) मे विजेता गगनदीप प्रसाद उपविजेता सुमीत घोष रहे। बॉलीबॉल (गर्लस) मे विजेता लॉजिकल वहीं बॉयज के वर्ग में सिलिकॉन विजेता बनीं। कैरम प्रतियोगिता में पॉवर विजेता एवं सिलिकॉन उपविजेता बनी। ट्रैक एण्ड फील्ड प्रतियोगिता के 100 मी रेस (गर्ल्स) में प्रथम जाबा रानी महतो द्वितिय रितिका रानी एवं तृतिय सुस्मिता कुमारी बड़ी रहीं वही 100 मी० (बॉयज) में साहिल कुमार महतो प्रथम, अब्दुल मक्शीद द्वितिय एवं भो० इमरान आलम तृतिय स्थान पर रहे। 100 गुणा 4 वारेस गर्ल्स में प्रथम सुश्मिता कुमारी द्वितिय जाबा रानी महतो एवं तृतिय निशा कुमारी रही। 100 गुणा 4 रिले रेस बॉयज में प्रथम सिलिकॉन द्वितिय ार्क एवं तृतिय लॉजिकल की अध्यक्ष श्री बिन्दा सिंह विहाराविजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया गया। फ्रॉलिक 2024 में ओवरऑल चैम्पियन सिलिकॉन हाउस बनी। फ्रॉलिक 2024 के प्रभारी डॉ सुशांत मोहंती ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के बाद फ्रॉलिक – 24 के समापन की घोषणा की गई।

Related Articles

Back to top button