आरोहण फाइनेंशियल ने पेश की डिजिटल ऋण सुविधा आरोहणप्रिविलेज
जमशेदपुर । भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित कोलकाता स्थित एनबीएफसी-एमएफआई, आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड अब देश भर के सभी योग्य माइक्रोफाइनेंस ग्राहकों के लिए अपनी पहली डिजिटल माइक्रोफाइनेंस सेवा, ‘आरोहणप्रिविलेज’ पेश किया है। 18 राज्यों में काम कर रही कंपनी जल्द ही भारत के दक्षिणी हिस्सों में भी अपना विस्तार करेगी। आरोहणप्रिविलेज ऋण का टिकट आकार 5,000 रुपये से 75,000 रुपये तक है। ग्राहक इस सेवा का लाभ घर बैठे कर सकते है। इस चैनल द्वारा 100 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा ऋण वितरित किए जा चुके हैं।
आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की हेड ऑफ डिजिटल ग्रोथ रीमा मुखर्जी ने कहा, ‘हम देश भर में योग्य ग्राहकों के लिए उद्योग में अपनी पहली डिजिटल ऋण सुविधा के विस्तार की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं, यह भारत में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है।’