आरोपियों से मोबाइल फोन व वारदात में इस्तेमाल पल्सर मोटर साइकिल बरामद
रीवा- फ़रियादी अर्जुन तिवारी पिता A. N. तिवारी उम्र 38 वर्ष निवासी रतहरा रीवा थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा दिनाँक 13.09.2021 को अपने घर से मोबाइल से बात करते हुए टहलने के लिए निकले लैंडमार्क होटल के सामने पहुँचते ही पीछे से एक पल्सर मोटर सायकल से 03 लड़के आये और फ़रियादी का मोबाइल कीमती 15000/-रुपये छीनकर भाग गया। फ़रियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 646/2021 धारा 379 IPC का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार द्वारा मामले में मोबाइल छीनने वाले लड़को व घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल की हुलिया के आधार पर मुख़बिर तैनात किए गए थे, जो मामले में मुख़बिर द्वारा जानकारी दी गयी उक्त घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल से वही लड़के शहर तरफ घूम रहे हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार द्वारा मुख़बिर से मिली सूचना के आधार पर दविश देकर संदिग्ध 1. शाहिल मंसूरी उर्फ मुस्कान पिता अब्दुल शहीद मंसूरी उम्र 18 साल निवासी रायपुर कर्चुलियान थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा, 2. धर्मेन्द्र कोल पिता राममिलन रावत उम्र 21 साल निवासी रामनई थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा, 3. सुनील साकेत पिता सुदामा साकेत उम्र 23 साल निवासी रामनई थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा, को रतहरा रिंग रोड में घेराबन्दी कर पल्सर मोटर सायकल क्रमांक MP17MZ8097 सहित हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई जो बदमाशों द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार कर लिया गया। बदमाशों की निशादेही पर घटना में छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया जाकर बदमाशों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।
*महत्वपूर्ण भूमिका:-* निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, SI ललन सिंह, ASI कामता सिंह, नीरज सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सिंह, आरक्षक अंसुमान सोनी