FeaturedJamshedpur
		
	
	
आरएसएस टेल्को नगर का पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित

जमशेदपुर : राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ टेल्को नगर का पारिवारिक मिलन, एकत्रिकरण सह वार्षिक वनभोज का आयोजन रविवार को हितकू स्थित डिवाईन मिशन स्कूल के प्रांगण में किया गया. इसमें टेल्को, गोविंदपुर समेत अन्य जगहों के स्वंयसेवक तथा उनके परिवार आदि ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया. समारोह के दौरान जलपान, परिचय, खेल, गीत-संगीत, प्रश्नोतरी, कुटुम्ब प्रबोधन का आयोजन किया गया. ध्वज प्रणाम व प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इसे सफल बनाने में मुख्य रुप से मयुर जी, उत्पल सिन्हा, रामाश्रय जी, कमलेश कुमार, अजय कुमार, अखिलेश कुमार, अरुण कुमार, ज्ञान प्रकाश आदि शामिल रहे.
 
				
