FeaturedJamshedpurJharkhand

आरएएफ लिटिल हार्ट्स स्कूल में बेल्ट ग्रेडिंग संपन्न

जमशेदपुर: केडो स्थित आरएनएफ लिटिल हार्ट्स स्कूल प्रांगण में ताइक्वांडो बेल्ट ग्रेडिंग संपन्न हुआ जिसमें 40 खिलाड़ियों को उच्च बेल्ट में प्रोणती प्राप्त हुई। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त होने वाले खिलाड़ी 1-पूजा बारजो 2-जोयस चंदा को स्कूल के प्रधान निदेशक संतोष अग्रवाल ने बैग एवं टी-शर्ट उपहार स्वरूप प्रदान करते हुए ताइक्वांडो खिलाड़ियों को भविष्य में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 3- स्नेचा शकुन को स्कूल के निर्देशक अमित अग्रवाल एवं चंद्रिका माहिती ने पुरस्कृत करते हुए स्कूल के कोच दयाल सिंह मेहरा को सारा श्रेय दिया।
परीक्षा का संचालन सीनियर ताइक्वांडो कोच रवि शंकर एवं महिला सेल्फ डिफेंस कोच मौसुमी गौराई ने किया ।
अच्छे नंबर से उत्तीर्ण होने वाले खिलाड़ियों खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है। सफेद से पीला बेल्ट सौरभ हेंब्रमरोम, राजन कुमार राय कुणाल मुर्मू, बिबेक गोराई, खुशी कच्छप, दीप लक्ष्मी टीयु, पूजा टुडू, तमन्ना सुंडी, शितांगी मौतों, मेघा कश्यप, आकृति बांद्रा, शुभम कुमार शर्मा, सुनीता मारडी, पल्लवी माली, अनुराग पाठक
सादिक मंडल, हरे से हरा स्ट्रिप बेल्ट, यस प्रधान, धीरज कुमार हेंब्रम, हेमंत मारडी, नीले से लाल बेल्ट, कुमकुम महतो, पूजा बारजो समेत अन्य शामिल थे।

Related Articles

Back to top button