FeaturedJamshedpurJharkhand

आयुष हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर मानगो द्वारा विभिन्न स्थानों पर मनाया गया आठवां आयुर्वेद दिवस


रविंद्र सिंह
जमशेदपुर। आठवां आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य पर प्रथम चरण में दिन सोमवार 6 नवंबर 2023 को झंडा सिंह राजकीय मध्य विद्यालय दाईगुट्टू मानगो में आयुर्वेद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सीमा मलिक को आयुर्वेदिक पौधे से सम्मानित किया गया एवं विद्यालय प्रांगण में तुलसी,एरोबेरा का पौधा लगाया गया। इसके साथ समीप में अवस्थित पृथ्वी पर्यावरण पार्क में आंवला, बेल, अशोक और नीम का पौधा लगाया गया। द्वितीय चरण में बृहस्पतिवार, 9 नवंबर 2023 को राजकीय युनानी औषधालय कुमरूम बस्ती मानगो की डॉक्टर शाहिदा खानम, सहायिका मधुमिता महतो, योग शिक्षक विपिन कुमार एवं योग शिक्षिका बबीता देवी ने मिलकर आयुर्वेद दिवस मनाया।

यह कार्यक्रम मानगो स्थित राजकीय मध्य विद्यालय कुंवर सिंह में मनाया गया। प्रधानाध्यापक राजेश सिन्हा को आयुर्वेदिक पौधे से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को आयुर्वेद के महत्व और उसके गुणों को बताया गया। विद्यालय प्रांगण में तुलसी, एलोवेरा,हरसिंगार एवम् आंवला का पौधा लगाया गया ।प्रधानाध्यापक राजेश सिन्हा ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की।डॉक्टर शाहिदा खानम के द्वारा विद्यालय के बच्चों को आयुर्वेदिक उपचार दिया गया। योग शिक्षक विपिन कुमार एवं योग शिक्षिका बबीता देवी के द्वारा योग सिखाया गया। उनमें से उत्तम छात्रों को पुरस्कृत किया गया ।प्रथम स्थान में अनिता कुमारी द्वितीय पुतुल कुमारी एवं तृतीय स्थान में संतोषी कुमारी को सम्मानित किया गया। अंत में बच्चों को जलपान के रूप मे बिस्कुट वितरण किया गया। इसके अलावा कुमरुम बस्ती, बाग ए आयशा, आज़ाद नगर, मानगो और डिमना राजकीय मध्य विद्यालय में भी आयुर्वेद दिवस मनाया गया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयुष चिकित्सक डॉक्टर शाहिदा खानम, योग शिक्षक बिपिन कुमार, योग शिक्षिका बबीता देवी, सहायिका मधुमिता महतो, आशीष मणि, राकेश कुमार, हरि किशोर सिंह, राजेश कुमार सिंह, अनिमेष नाथ, रीता सिंह, रीना कुमारी और पूर्णिमा मंडल का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button