आमर्त्य चौधरी की शानदार बल्लेबाजी, पश्चिमी सिंहभूम ने गिरिडीह को हराया
चाईबासा।झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बोकारो में खेले जा रहे अंतर जिला अंडर-19 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप-बी के अंतिम लीग मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने गिरिडीह को 81 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। पश्चिमी सिंहभूम की यह लगातार चौथी जीत है। इस जीत के साथ ही पश्चिमी सिंहभूम ग्रुप-बी में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और इसका सुपर डिवीजन खेलना पक्का हो गया है। सुपर डिवीजन के मुकाबले 7 फरवरी से राँची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
बोकारो के ट्रेनीज हॉस्टल मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की टीम 39 ओवर में 183 रन बनाकर आल आउट हो गई। आमर्त्य चौधरी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए दस चौकों की मदद से 88 रन बनाए। सुमित शर्मा ने चार चौकों की सहायता से 33 रन तथा कप्तान डेविड सागर मुंडा ने 29 रनों का योगदान दिया। गिरिडीह की ओर से महेंद्र मंडल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर पाँच बल्लेबाजों को पैविलियन की राह दिखाई। रंजन कुमार को दो तथा रौशन शर्मा एवं सौरभ शर्मा को एक-एक विकेट मिला। जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी गिरिडीह की पूरी टीम 35.5 ओवर में 102 रन बनाकर आल आउट हो गई और 81 रनों से मैच गंवा बैठी। इस टीम की ओर से अरविंद कुमार ने 34 तथा सौरभ शर्मा ने 27 रन बनाए। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से अनिस कुमार दास ने 16 रन देकर चार विकेट, आशीष कुमार सिंह ने 9 रन देकर तीन विकेट तथा सुमित शर्मा ने 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मैच पर्यवेक्षक शशि भूषण चौबे ने पश्चिमी सिंहभूम के बल्लेबाज आमर्त्य चौधरी को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार स्वरुप पाँच हजार रुपये प्रदान किए।