आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जुग्गीशोल पंचायत के में शिविर का आयोजन किया गया
जमशेदपुर। आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार
आज कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योत्सना सिंह NEP निर्देशक पूर्वीसिंहभूम , जिला परिषद श्रीमती आरती समद , मुखिया के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया |
तदोपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी सविता टोपनो तथा उपस्थित मुख्य अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम को संबोधन किया गया | उनके द्वारा बताया गया कि आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत झारखण्ड सरकार की सभी महत्वकांक्षी योजनाओ का लाभ आपके द्वार में लाकर एक साथ दिया जाना है | जिला प्रशासन द्वारा सभी योजनाओ से सम्बंधित स्टाल लगा कर ग्रामीणों कि समस्याओ का निराकरण शिविर में किया जायेगा |
मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन शेष बचे कुल 5 लाभुको को पेंशन स्वीकृति आदेश वितरण किया गया | जिसमे लाभुको को प्रतिमाह 1000 रु० उनके बैंक खाता में दी जाएगी |
आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार में विभागवार कुल आवेदन प्राप्त हुए |
पेंशन 12
वैक्सीनेशन
मेडिकल दबा 102
पशुधन 11
PDS – 29
केसीसी 5
मनरेगा – 145 (जॉब कार्ड )
बाल विकास कार्यालय – 4 (सुकन्या योजना )
JSLPS – (
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण – 20
उक्त कार्यक्रम में अंचल अधिकारी, सह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, BPM, JSLPS, प्रखंड के अन्य कर्मचारी तथा लाभुक उपस्थित थे |