आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम से लाभान्वित हो रही आम जनता पंचायत स्तरीय शिविरों में उमड़ रही भीड़, आज लगभग 26 हजार आवेदन प्राप्त हुए
जनसाधारण से अपील- इसी उत्साह से पंचायत स्तरीय शिविरों में शामिल होते हुए अधिकाधिक संख्या में सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें : विजया जाधव
जमशेदपुर। ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जिला के वरीय पदाधिकारी समेत प्रखंड के पदाधिकारी आम जनता के बीच जाकर उन्हें सरकारी योजनाओं से आच्छादित कर रहे हैं तथा उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे। पंचायत स्तरीय शिविर को लेकर जिलावासियों में खासा उत्साह दिख रहा है। पिछले 12 अक्टूबर से आयोजित किए जा रहे पंचायत स्तरीय शिविरों की सफलता का आकलन प्राप्त आवेदनों से किया जा सकता है। जैसे जैसे शिविर आगे बढ़ रहा है, लोगों में शिविर को लेकर जागरूकता भी आई है जिससे आवेदनों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। आज 8 प्रखंडों में आयोजित 9 पंचायत स्तरीय 9 शिविर तथा नगर निकाय में आयोजित 1 शिविर में लगभग 26 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं 12-19 अक्टूबर का आंकड़ा देखें तो प्रतिदिन लाभुकों के टर्न आउट में वृद्धि से आवेदनों में भी वृद्धि हुई। 8 दिनों में अब तक कुल 131355 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें 46998 का निष्पादन किया जा चुका है।
जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि इसी उत्साह को बनाये रखते हुए आगामी दिनों में भी आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों में ज्यादा से ज्यादा की संख्या में शामिल हों। यह कार्यक्रम पूर्व प्रचारित है। ऐसे में अधिक- से-अधिक लोग शिविर में पहुंचकर योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं। पंचायत या वार्ड स्तर पर आयोजित हो रहे शिविरों से आम जनता का समय बच रहा है वहीं एक छत के नीचे सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित होकर सुगमता से अधिकाधिक योजनाओं का लाभ दिलाने में सक्षम हो रहे हैं । 20 अक्टूबर को बहरागोड़ा प्रखंड के राजलाबांध एवं पाटपुर, मुसाबनी के सुरदा, जमशेदपुर सदर प्रखंड में उत्तर सरजामदा, मध्य सरजामदा, दक्षिण सरजामदा, पोटका के कालिकापुर व ग्वालकाटा, चाकुलिया में भातकुंडा, बोड़ाम में रसिकनगर, गुड़ाबांदा में सिंहपुरा तथा धालभूमगढ़ के कनास में पंचायत स्तरीय शिविर वहीं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत कदमा शास्त्रीनगर नम्बर-03, सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया गया है।