संगीता पाण्डेय
चाईबासा। किरीबुरु पश्चिम पंचायत अंतर्गत पूजा पंडाल प्रांगण में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में सैकड़ों लोग विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त मनोज कुमार, विशिष्ट अतिथि जगन्नाथपुर एसडीओ शंकर एक्का, किरीबुरु एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा, नोवामुंडी अंचलाधिकारी सुनील चन्द्रा, बीडीओ अनुज बाडो, मुखिया पार्वती किडो़, मुखिया प्रफुल्लित ग्लोरिया तोपनो, मुखिया लीपी मुंडा, उप मुखिया सुमन मुंडू ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान सारंडा के ग्रामीणों ने सियाली पत्ता से बना पारम्परिक टोपी, लकड़ी की बनी कुल्हाड़ी आयुक्त व सभी अतिथियों को भेंट किया।आयुक्त मनोज कुमार ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुये कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार योजना सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना है।
ऐसे कैंपों में योजनाओं का लाभ लेने के लिये अपने मोबाईल नम्बर के साथ रजिस्ट्रेशन करायें। कैंप में अगर लाभ नहीं मिल पाया तो एक माह के अंदर सीओ, बीडीओ आपको लाभ दिलाने का कार्य करेगा।पिछली बार आयोजित यह कार्यक्रम में राज्य भर से 35,95,000 आवेदन आये. इसमें 99.9 फीसदी मामलों का समाधान हुआ।आयुक्त ने कहा कि गांव क्षेत्रों में डायन प्रथा आज भी कायम है। किसी विधवा की जमीन हड़पने हेतु उसे डायन बता प्रताड़ित किया जाता है।समाज में झाड़-फूंक करने वाले ओझा-गुणी, तांत्रिक ही इसके लिये सबसे बड़ा दोषी हैं।हमने एसडीएम, एसडीपीओ को आदेश दिया है कि ऐसा मामला आने पर सबसे पहले ओझा-गुणी अथवा डायन होने का आरोप लगाने वाले को पकड़कर कानूनी कार्यवाही करें।एसडीओ शंकर एक्का ने कहा कि सरकार अपनी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिये उनके पंचायत के गांवों तक पहुंच रही है।ताकि सारी योजनाओं का लाभ जनता अपने घर पर उठा सके। सभी विभागों के कुल 22 स्टॉल लगे थे, जिसमें निबंधन, आपूर्ति राशन, बाल विकास, कल्याण, पशुपालन, समाजिक सुरक्षा/पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, बैंक, कृषि/सहकारिता, 15 वें वित, जेएसएलपीएस, सेवा का अधिकार, बिजली, पेयजल, जन्म-मृत्यु, मनरेगा एंव आवास, मतस्य, वन, पुलिस एंव निर्वाचन विभाग के स्टॉल लगाये गये थे।आधार कार्ड से संबंधित समस्या का समाधान हेतु स्टौल नहीं लगने से काफी लोग परेशान दिखें।क्योंकि किरीबुरु एंव आसपास के सैकड़ों लोग आधार कार्ड से जुड़ी अनेक समस्या से ग्रसित हैं। शिविर में जेएसएलपीएस के तहत 20 महिला एसएचजी समूहों को 36 लाख रुपये का कैश क्रेडिट/बैंक लिंकेज, 10 महिलाओं को फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान योजना के तहत 10-10 हजार (कुल एक लाख) रुपये, 8 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल आदि यंत्र दिया गया।165 जरूरतमंदों को कंबल, 12 को पेंशन योजना का लाभ, 10 लाभुकों को सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना का लाभ, सैकड़ों मरीजों को शिविर में इलाज व दवाइयां दी गईं।मातृत्व योजना, गोद भराई, मुंह जुठ्ठी का रस्म निभाया गया।कार्यक्रम में कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त मनोज कुमार जगन्नाथपुर एसडीओ शंकर एक्का, किरीबुरु एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा, नोवामुंडी अंचलाधिकारी सुनील चन्द्रा, बीडीओ अनुज बंदो, इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का, थाना प्रभारी फिलमोन लकडा़, मुखिया पार्वती किडो़, मुखिया प्रफुल्लित ग्लोरिया तोपनो, मुखिया लीपी मुंडा, उप मुखिया सुमन मुंडू, उप मुखिया समशाद आलम, पंसस ज्योति देवी आदि सैकड़ों उपस्थित थे।