आने दीजिए सपा सरकार कराएंगे जाच तब चलेगा पता- इंन्द्रजीत सरोज
नेहा तिवारी
प्रयागराज। कौशांबी सिराथू विधानसभा क्षेत्र के सायरा के पास एक चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सरकार के पूर्व काबीना मंंत्री सपा ने नेता इंन्द्रजीत सरोज ने कहा कि कौशाबी जिले मे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने विकास नही किया है। विकास के लिए जनता तरस रही है।उन्होने कहा कि भ्रष्टा़चार अपराध मुक्त की बात करते हुए सत्ता नही कर सकी है। उन्होने अखिलेश सरकार के कार्यकाल का गुणगान कर जनता का मन जीतने का प्रयास किया है। उन्होने कहा की चायल क्षेत्र के एक भाजपा नेता ने गरीबो की जमीन कब्जा कर लिया है, दूर दूर तक भाजपा नेता की जमीन दिखाई देती है। और कहा कि उत्तर प्रदेश मे आने दीजिए समाजवादी पार्टी की सरकार भाजपा नेता के काली कमाई की जाच कराएंगे तब इन्हे पता चलेगा कि कितना बडा़ घोटाला किया है। उन्होने कहा कि भाजपाइयों व्दारा अपना विकास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिले का विकास नही हो सका है। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद केसरवानी सहित तमाम समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद रहे।