FeaturedJamshedpurJharkhand

झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन के पास पहुंचा सीआईएसएस सिक्योरिटी एजेंसी के सुरक्षा कर्मियों का शोषण का मामला

जमशेदपुर। रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह विधायक घाटशिला श्री रामदास सोरेन जी के निर्देशानुसार झामुमो मजदूर प्रकोष्ठ झारखंड श्रमिक संघ के महासचिव श्री शैलेन्द्र मैथी के उपस्थिति में सी एस एस सिक्योरिटी एजेंसी जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रधान कार्यालय विष्टुपुर जमशेदपुर के अधीन वर्षों से महिला एवं पुरुष सैकड़ों संस्थाओं में कार्यरत है लेकिन कार्यरत सिक्योरिटी सभी महिला पुरुषों को श्रम कानून न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के नियमावली के अंतर्गत देह श्रम सुविधा नहीं मिलने के कारण सिक्योरिटी एवं प्रबंधन के बीच विवाद चल रही थी इस बीच दो महिला कर्मी श्रीमती सरस्वती पात्रो, एवं रेखा सरदार, को गैर कानूनी कार्य से छंटनी कर दिया गया है तथा pradhan नियोजक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं उसका एजेंसी सी आई एस एफ के प्रबंधन दोनों का मिलीभगत से प्रमुख नियोजक द्वारा सिक्योरिटी को जो सुविधाएं दी जा रही है उसका सुविधा को एजेंसी द्वारा बंदरबांट किया जा रहा है साथ ही राज्य कर्मचारी बीमा निगम में भी सुविधा सही ढंग से नहीं दिया जा रहा है केवल यही नहीं वर्ष 2020-2021 का बोनस भुगतान में भी विसंगतियां वर्ती गई है इन तमाम बिंदुओं पर श्रम आयुक्त जमशेदपुर कार्यालय में शिकायत दर्ज है परंतु श्रम आयुक्त का उदासीनता के कारण समस्या का निदान नहीं हो पाया है इसी बीच महिला सिक्योरिटी के ऊपर दमन और उत्पीड़न प्रबंधन द्वारा जारी की गई है जिसका सूचना झामुमो जिला अध्यक्ष सह विधायक घाटशिला श्री रामदास सोरेन को दी गई है उनके ही निर्देश पुनःशिकायत को उचित कार्रवाई एवं निराकरण हेतु झारखंड मुक्ति मोर्चा मजदूर प्रकोष्ठ द्वारा लिखित शिकायत श्रम आयुक्त कार्यालय में 22 एक 2022 को समर्पित कर दिया गया इसी क्रम में सी आई एस एफ का महिला कर्मी एवं पुरुष क्रमशः रेखा सरदार, सरस्वती पात्रो, मीना कुमारी, सरस्वती पोद्दार, ममता देवी, संतोष कुमार उपाध्याय, शशिकांत पांडे, राजीव कुमार तिवारी, मनीष कुमार राय,को जिला कार्यालय सचिव के द्वारा सदस्यता दिया गया एवं सैकड़ों सिक्योरिटी को सदस्यता देने के लिए तिथि तय किया गया।सदस्यता ग्रहण के समय मुख्य रूप से उपस्थित, गुरमीत सिंह गिल, परमेश्वर दास,रास बिहारी हऺस,फते चन्द टुडू,,,, अब्दुल बारी अऺसारी थे।

Related Articles

Back to top button