FeaturedJamshedpur

आनंद मार्ग विजन सेंटर से 10 चयनित मोतियाबिंद रोगियों का पूर्णिमा नेत्रालय में ऑपरेशन निशुल्क लेंस लगाया गया

मनप्रीत कौर
जमशेदपुर। वैश्विक महामारी कोरोना काल के समय भारत सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद निशुल्क ऑपरेशन के लिए विजन सेंटर खोला गया , यह विजन सेंटर प्रत्येक बृहस्पतिवार को सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक चलेगा 2 सितंबर को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक, स्थान: गदरा आनंद मार्ग आश्रम व आनंद मार्ग प्राइमरी स्कूल (गदरा शिव मंदिर के पास )लगभग 40लोगों की आंखों की जांच हुई विभिन्न तरह के समस्याओं के साथ उनका निवारण के लिए उचित सलाह दे दी गई सभी भाग लेने वाले लोगों के बीच अपने पसंद से लोगों ने पौधा आनंद मार्ग की ओर से पौधा भी ग्रहण किया, जिसमें 10 मोतियाबिंद के रोगी चयनित हुए जिनका ऑपरेशन 7 सितंबर 2021 को पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया में किया जाएगा एवं लेंस लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button