FeaturedJamshedpurJharkhandNational
आनंद मार्ग पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 5 मोतियाबिंद रोगियो ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया*
11 अप्रैल बृहस्पतिवार को गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर आयोजन किया गया है
जमशेदपुर: 8 अप्रैल 2024
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग सहयोग से आनंद मार्ग ने आयुष्मान एवं(डी.बी.सी.एस )राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम से 5 मोतियाबिंद रोगियो का पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से मोतियाबिंद ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया। रोगियों को दवा एवं चश्मा देकर घर पहुंचा दिया गया ।
पूर्वी सिंहभूम जिला के गदरा आनंद मार्ग जागृति में प्रत्येक बृहस्पतिवार को विजन सेंटर का संचालन आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से पिछले काफी दिनों से चलाया जा रहा है गदरा एवं आसपास के देहात क्षेत्र के लोग इस विजन सेंटर से काफी लाभ ले रहे हैं।
11 अप्रैल बृहस्पतिवार को गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर आयोजन किया गया है।