FeaturedJamshedpurJharkhandNational

आनंद मार्ग ने शहर के विभिन्न कुष्ठ आश्रमों में रोपण के लिए दिए फलदार पौधे

जमशेदपुर। सोनारी कबीर मंदिर के पास शहर के विभिन्न संगठनों जैसे शहर के जिला कुष्ठ कल्याण समिति, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर ,कुष्ठ आश्रम मे हर बार की तरह इस बार भी लगभग 50 पौधे शहर के कुष्ठ आश्रमों में रोपण के लिए दिए गए एवं देहात क्षेत्र के ग्रामीणों ने पृथ्वी बचाओ सप्ताह के चौथे दिन दिन तक लगभग 100 से भी ज्यादा पौधों का वितरण किया गया।
पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सात दिवसीय पर्यावरण सप्ताह पृथ्वी की गर्मी को कम करने के लिए पृथ्वी बचाओ सप्ताह मना कर अभी तक 300 पौधों का वितरण किया गया।

सोनारी कबीर मंदिर के पास एवं गदरा आनंद मार्ग जागृति में प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक बांटे गए पौधे
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से से पिछले 15 सालों से आज तक लगभग 1लाख 25 हजार से भी ज्यादा पौधा का निशुल्क वितरण किया जा चुका है।

पृथ्वी पर ऑक्सीजन की मात्रा को संतुलित रखने के लिए आनंद मार्ग की ओर से बांटे गए हर तरह के पौधे

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से”एक पेड़ कई जिंदगी” अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सात दिवसीय निशुल्क पौध वितरण का शुभारंभ 30 मई को किया जो 5 जून पर्यावरण दिवस तक चला चलेगा

Related Articles

Back to top button