FeaturedJamshedpurJharkhandNational

आनंद मार्ग ने पटमदा के रांगाटांड़ गांव में साड़ी वितरित किया


जमशेदपुर : आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर की ओर से आनंद मार्ग ने पटमदा के रांगाटांड़ गांव में साड़ी वितरित किया। साड़ी वितरण किया।गांव के लोगों को भक्ति भाव के विषय में बताते हुए सुनील आनंद ने कहा कि अभी खेती का समय है सावन का महीना है। सुबह खेत में जाने के पहले 5 मिनट भी कम से कम हरि का कीर्तन करके अपने काम पर जाना चाहिए। हरि का नाम लेकर एवं भाव को लेकर कोई भी कार्य की शुरुआत करने से सफल होता है और कार्य में तामसिकता नहीं रहती।

उपस्थितआदर्शवादियों को यह संदेश दिया कि कीर्तन एक उच्चतम और श्रेष्ठतम भावनात्मक अभ्यास है, जो हमें अशांति, तनाव और चिंता से मुक्ति दिलाता है।

Related Articles

Back to top button