FeaturedJamshedpurJharkhand

वर्ल्ड नो टोबैको डे : तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को एसआरके कमलेश ने किया जागरूक

जमशेदपुर । वर्ल्ड नो टोबैको डे के दिन जुबली पार्क रोड में अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने तंबाकू निषेध जागरूकता अभियान चलाया। तंबाकू के सेवन से मुंह एवं फेफड़ों में कैंसर की बीमारी होती है , अभियान के दौरान तंबाकू से होने वाली बीमारी नुकसान एवं दुष्परिणामों के प्रति समाज में जन चेतना विकसित करने के उद्देश्य के लिए जुबली पार्क रोड , कलसी रोड शीतल छाया चौराहा पर पोस्टर , पंपलेट (हैंड बिल) एवं नारो को लाउड स्पीकर के माध्यम से नशे के प्रति जागरूक किया.

हम सब ने ठाना है. तंबाकू छुड़ाना है. ” छोड़ो – छोड़ो बीड़ी गुटखा छोड़ो ” के नारे लगाए गए। कार्यक्रम संयोजक एसआरके कमलेश ने तंबाकू उत्पादों के उपयोग ना करने हेतु शपथ दिलाया एवं युवाओं से अपील की धूम्रपान छोड़ने के लिए तनाव नहीं लेना चाहिए । इस वर्ष 2023 की थीम “हमें भोजन चाहिए, तंबाकू नहीं”, इस पर जोर दिया , सिगरेट एंड अदर टोबेको प्रोडक्ट अधिनियम (कोटपा) सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध है , कोटपा के नियमों का पालन कर तंबाकू पर नियंत्रण किया जा सकता है।

अभियान में रियाजुद्दीन खान , उषा यादव , सुरेंद्र शर्मा , पूर्वी घोष ,सविता सिंह , शिल्पी चक्रवर्ती , मधुमाला , मदन शर्मा , के लक्ष्मी चंद्रमोहन राजू राव , अरविंदर कौर , संजय संजू शर्मा , कर्मा भाई इत्यादि ने अपनी भागीदारी निभाई।

Related Articles

Back to top button