FeaturedJamshedpurJharkhandNational
आनंद मार्ग के 2 घंटे के रक्त दान शिविर में ईश्वर कोटि के मनुष्यों ने 10 यूनिट रक्तदान किया
जमशेदपुर : आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर की ओर से आनंद मार्ग के 2 घंटे के रक्त दान शिविर में ईश्वर कोटि के मनुष्यों ने 10 यूनिट A+एवं AB+ ब्लड ग्रुप का रक्तदान किया। गर्मी के कारण ए पॉजिटिव एवं एबी पॉजिटिव की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 2 घंटे के शिविर का आयोजन किया गया ।
सुनील आनंद का कहना है कि जितने भी रक्तदाता निस्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं वह सभी लोग ईश्वर कोटि के मनुष्य है करण इस रक्तदान करने में रक्तदाता का किसी प्रकार का कोई भी स्वार्थ नहीं रहता परम पुरुष के छोटे-छोटे बच्चों के कष्ट निदान के लिए रक्तदान करते हैं इसलिए इस तरह के मनुष्य को ईश्वर कोटि के मनुष्य कहा गया है।
रक्त दाताओं के बीच ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।