FeaturedJamshedpurJharkhand

आनंद मार्ग के प्रयास से 5 मोतियाबिंद रोगियो का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण एवं पौधे का वितरण

जमशेदपुर । आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से गदरा से 5 मोतियाबिंद रोगियों चयनित हुए थे गदरा से पूर्णिमा नेत्रालय के वाहन से तमोलिया पूर्णिमा नेत्रालय भेज दिया गया, जो लोग भी फिजिशियन जांच में स्वस्थ पाए गए उन लोगों का 3 फरवरी को मोतियाबिंद ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया गया । आज 4 फरवरी को जिनका मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण हुआ उन लोगों को
दवा देकर एवं चश्मा देकर सभी को घर पहुंचा दिया गया।
गदरा एवं सोनारी सहित फलदार पौधे एवं दुर्लभ प्रजाति के पौधे वितरित किया गया।
8 फरवरी गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया है।

Related Articles

Back to top button