FeaturedJamshedpurJharkhandNational

खेल से शारीरिक एवं मानसिक को मजबूती आती है : महावीर मुर्मू

जमशेदपुर लोकसभा
पोटका विधानसभा अंतर्गत पोटका प्रखंड के गंगाडीह पंचायत के एस०के०यू०एम० बिरसिंगडीह ग्राम के द्वारा तीसरा वर्ष सागुन सोहराय(बंदना पर्व) के शुभ अवसर पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में महावीर मुर्मू उपस्थित होकर फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेल का उद्घाटन किए। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में 48 दल ने भाग लिया था जिसमें विजेता दल नासा स्पोर्टिग हाकेगौड़ा को नगद 30000/- हजार एवं उप विजेता प्रवीण एफ०सी० पोटका को 20000/- हजार नगद और तृतीय एवं चतुर्थ और पांचवा छटवा स्थान प्राप्त फुटबॉल दल को क्रमशः 12000/- नगद, 10000/- एवं 8000/- और 6000 हजार राशि दे कर पुरुस्कृत किया गया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता के *मुख्य अतिथि महावीर मुर्मू ने फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त सह संबोधन में कहा की खेल को खेल की भावना से खेले एवं अनुशासन से खेले ताकि अपना भविष्य बना सके,खेल के साथ पढ़ाई के क्षेत्र में भी बड़चड़ के हिस्सा ले,खेल से शारीरिक एवं मानसिक को मजबूती आती है। श्री मुर्मू ने एस०के०यू०एम० बिरसिंगड़ीह को इस तरह का भव्य तरीका से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिए,गंगाडीह पंचायत के मुखिया कार्तिक मुर्मू ,झामुमो पोटका प्रखंड समिति पूर्व सचिव अबित्र सरदार,माटकु पंचायत पूर्व मुखिया बिल्टू हांसदा,डोमजुड़ी ग्राम पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जालिम मार्डी,मनोज तांती,रॉकी सिंह,क्लब के अध्यक्ष जितेन सरदार,सचिव अनूप टुडू,कोषाध्यक्ष भुगलु टुडू एवं क्लब के संरक्षक सुरेंद्र टुडू,माझी बाबा बीरेंद्र नाथ टुडू,आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button