FeaturedJamshedpurJharkhand
आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 7 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया गया
जमशेदपुर । आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से पिछले दिनों सोनारी कबीर मंदिर के पास मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें
80 से भी ज्यादा लोगों के आंखों का जांच हुआ जिसमें 30 मोतियाबिंद रोगियों का चयन ऑपरेशन के लिए हुआ परंतु 15 रोगियों का निशुल्क पूर्णिमा नेत्रालय हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया गया एवं दवा चश्मा देकर उनके घर तक पहुंचा दिया गया।
कल गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास 8 दिसंबर बृहस्पतिवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया है पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से।