FeaturedJamshedpurJharkhandNational
		
	
	
आनंद मार्ग एवं कलावती देवी स्मृति का मासिक रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्तदान एवं पौधा वितरण

जमशेदपुर : आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल, स्वर्गीय कलावती देवी स्मृति  एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर की ओर से एक दिवसीय 91वा मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड सेंटर में किया गया, जिसमें लगभग 60 यूनिट रक्त संग्रह हुआ जो कि मानव कल्याण के लिए एवं लगभग 100 पौधों रक्तदाताओं एवं ब्लड सेंटर  केंपस में उपस्थित लोगों के बीच वितरण हुआ जो प्राकृतिक कल्याण के लिए किया गया।
प्रत्येक रक्त दाताओं के बीच इच्छा अनुसार पौधा रक्त दाताओं के बीच  ब्लड सेंटर के जी एम संजय चौधरी , टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर ज्ञानरंजन श्रीवास्तव ने प्रशस्ति पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में
समीर सरकार ,चंद्रभूषण प्रसाद भुक्ति प्रधान सुधीर आनंद,रूपा देवी, प्रियलआनंद ,राकेश कुमार तथा अन्य लोगों का भी सहयोग रहा।
				
