आधारभतू जीवन रक्षा पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए सत्र आयोजित
जमशेदपुर: केरला पब्लिक स्कूल कदमा के तत्वाधान में 17 जुलाई को प्रातः 10 बजे बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए आधारभूत जीवन रक्षा संबंधित सत्र का आयोजन किया गया। बेसिक लाइफ सपोर्ट (बी. एल. एस) ट्रेनिगं सेशन सेफ, टाटा स्टील फाउंडशेन और मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज एवं जमशेदपुर के विद्यार्थियों के सौजन्य से संपन्न हुआ।
बेसिक लाइफ सपोर्ट एक चिकित्सकीय व्यवस्था है, जो जीवन रक्षा हेतु मरीजों को अस्पताल जाने से पर्वू दी जाती है। यह प्रशिक्षित मेडिकल सेवियों द्वारा जैसे मेडिकल टेक्नीशियन और अनभुवी लोगों द्वारा दी जाती है। विद्यालय प्राचार्या शर्मिला मुखर्जी द्वारा विद्यालय में इस सत्र के आयोजन का उद्देश्य 12 वी के छात्रों तथा शिक्षकों को भवि ष्य में आनेवाली परिस्थितियों हेतु तैयार करना है। इस कार्यक्रर्य में विद्यालय के बारहवीं कक्षा के 120 विद्यार्थियों एवं 50 शिक्षकों तथा सेवक सेविकाओं ने भाग लिया।
(बी. एल. एस) सेशन डॉक्टर वर्णली, टाटा स्टील फाउंडशेन और मणिपाल टाटा मेडिकल एवं जमशेदपुर के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।अलमेलु रविशंकर, प्रधानाध्यापिका के. पी.एस कदमा ने सबका स्वागत किया।
सीनियर कोऑर्डिनेटर टी वीणा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। निसंदेह यह सत्र सहायक साबित होगा। (बी. एल. एस) प्रणाली कार्डिएर्डिक अरेस्ट जसै सकंट कालीन परिस्थितियों को रोकने में कारगर साबित होगा। यह सत्र सभी के एक अच्छे मददगार व्यक्ति बनने के संदेश के साथ खत्म हुआ।