FeaturedJamshedpurJharkhand

आद्या शक्ति महिला अखाड़ा नारी सशक्तिकरण का प्रतीक


सौरभ कुमार जादूगोड़ा
जादूगोड़ा आद्या शक्ति महिला अखाड़ा की प्रेरणादायक पहल नारी सशक्तिकरण का प्रतीक, महिलाएं द्वारा किया जाएगा कला का प्रदर्शन, आयोजक की अपील “सभी जादूगोड़ा वासियों इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनें” पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी रामनवी के मौके पर निकलेगा भव्य जुलूस, शरीर पर पत्थर रखकर फोडना, आग में से निकलना, शरीर और नीचे कांटों के बीच ऊपर से बाइक गुजरना, टाइल्स फोड़ना, हाथो से नारियल फोड़ाना, मुह से आग निकालना, तलवार बाजी, लाठी भाला घुमाना, पट्टा शरीर पर से निकालना, आंखों में काली पट्टी बांधकर शास्त्र को घुमाना,
शरीर पर टूय्बलाईट फोडना, भारी वाहन खिचना, व अन्य हैरतंगेज करतब, प्रदर्शन होगे। आयोजक सदस्य अरुणा सारंगी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया, “यह आयोजन केवल एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि महिलाओं में आत्मनिर्भरता और आत्मरक्षा के गुणों को विकसित करने का एक प्रयास है। हम चाहते हैं कि हर महिला सुरक्षित महसूस करे और अपने आत्मविश्वास के साथ समाज में अपने स्थान को मजबूती से बनाए।
मौके पर मौजूद महेंद्र सिंह का कहना है कि हम सभी जादूगोड़ा वासियों से अनुरोध करते हैं कि इस महान अवसर पर हमारे साथ खड़े हों और मातृशक्ति के इस प्रदर्शन को अपनी उपस्थिति से गौरवान्वित करें। हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी नारी शक्ति का अनूठा संगम पूरे जादूगोड़ा वासियों को देखने मिलेगा। वहीं अजय कुमार सिंह बताते हैं कि यह आयोजन हर महिला के आत्मसम्मान और सशक्तिकरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। आयोजक सदस्य राजेश कुमार का कहना है यह सामहिक प्रदर्शन एक ऐतिहासिक पल होगा जहाँ महिलाएं पूरे क्षेत्र को अपने कला के साथ-साथ कुछ मैसेज देती नजर आएगी

Related Articles

Back to top button